Rohit Sharma has departed right after the tea break. India have lost their openers cheaply as Bangladesh pacers are keeping it tight with the pink ball. Earlier in the day, India pacers wreaked havoc at Eden Gardens as Bangladesh were shot out for 106. The floodlights are on as Cheteshwar Pujara has joined Rohit Sharma in the middle.
बांग्लादेश की पहली पारी के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर अस अमीन हुसैन ने मयंक को स्थानापन्न खिलाड़ी मेहदी हसन के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। वह केवल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, टी ब्रेक के कुछ ही देर बाद टीम इंडिया को रोहित शर्मा के दूसरा बड़ा झटका लगा। वह केवल 21 रन ही बना पाए। उन्हें इबादत हुसैन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इससे पहले रोहित का एक शानदार कैच अबू जायेद ने 11.1 ओवर में छोड़ा था। इस दौरान रोहित बाल-बाल बच गए थे। इस समय रोहित केवल 12 रन पर खेल रहे थे।
#IndiavsBangladesh #PinkBallTest #RohitSharma